Sunday 7 May 2017

शिक्षा: बाल विकास- भाग 1



प्रिय अभ्यर्थियों,
प्रस्तुत ब्लॉग में मुख्यतः संविदा शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा, मध्यप्रदेश और अन्य राज्य व राष्ट्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षाओं जैसे सीटीईटी (CTET) आदि हेतु शिक्षा संबन्धित प्रकरणों पर विषयवस्तु दी जा रही है। इसके लेखन कार्य में विभिन्न मानक ग्रन्थों, संदर्भ ग्रन्थों तथा पाठ्यपुस्तकों की सहायता ली गयी है, ताकि आपके समक्ष एक गुणवत्तापूर्ण सामग्री संकलित रूप से प्रस्तुत की जा सकें। प्रत्येक पोस्ट के अंत में, आपको उचित संदर्भ साधारण शैली में दिये जाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं, ताकि आप इन पुस्तकों के विस्तृत स्व-अध्ययन द्वारा लाभान्वित भी हो सकें। शिक्षा से संबन्धित प्रमुख सिद्धांतों की 4 पोस्ट के बाद हम पाठ्यविवरण को दृष्टिगत रखते हुए, यहाँ शिक्षा विषय पर तीसरी कड़ी के रूप में बाल विकास की अवधारणा- प्रथम भाग प्रस्तुत कर रहे हैं। आशा है, आप अवश्य लाभान्वित होंगे।
एकलव्य-GK-सामान्य ज्ञान
         शिक्षा (EDUCATION) की अन्य पोस्ट देखने के लिए क्लिक करे

No comments:

Post a Comment