Tuesday 10 October 2017

सिंधु घाटी सभ्यता-3 (नगर योजना , धार्मिक आर्थिक स्थिति , लिपि ,पतन ,कृषि)

     सिंधु घाटी सभ्यता-3 (नगर योजना , धार्मिक आर्थिक स्थिति , लिपि ,पतन ,कृषि) 

                      सिंधु घाटी सभ्यता – महत्वपूर्ण तथ्य 3

                                   नगर योजना

Ø हड़प्पा सभ्यता एक विकसित नगरीय सभ्यता थी । इसका नगर नियोजन विशिष्ट एवं अपनी समकालीन सभ्यताओं से श्रेष्ठ था ।
Ø अधिकांश नगर पूर्वी ओर पश्चिमी दो भागो मे बंटे हुएँ है जिनमे पश्चिमी भाग दुर्गीकृत तथा अधिक ऊंचाई पर है जबकि पूर्वी भाग अदुर्गीकृत है ।
Ø नगर योजना ग्रिड प्रणाली (जाल प्रणाली या समकोणिक पद्धति) पर आधारित थी जो नगर को कई आयताकार खंडो मे बांटती है ।
Ø सभी सड़के एक दूसरे को समकोण पर काटती है तथा सड़के एक निश्चित अनुपात मे बनी है ।
Ø  जल निकास प्रणाली या नालियों की व्यवस्था सिंधु घाटी सभ्यता की अद्वितीय विशेषता थी। ये ईंटों या पत्थर से ढकी हुई होती थी ।
Ø हड़प्पा , मोहन जोदाड़ो ओर अन्य प्रमुख नगरों मे पकी हुई ईंटों का प्रयोग भी आश्चर्यजनक है । अन्य समकालीन सभ्यताओं मे कच्ची धूप मे सुखाई गई ईंटों का ही प्रयोग होता था ।
Ø कालीबंगा व रंगपुर नगर मे कच्ची ईंटों का ज्यादा प्रयोग था । इंटे एक निश्चित अनुपात 4:2:1 मे बनी हुई आयताकार थी। 
Ø एल(L) आकार की इंटे तथा स्नानागार के फर्श के लिए जलरोधी ईंटों का प्रयोग भी होता था ।
Ø प्रत्येक घर मे एक आँगन , रसोईघर तथा स्नानघर बने हुए थे ।
Ø निजी आवास ग्रहों के अलावा कई विशाल सार्वजनिक भवनो , विशाल स्नानागार , अन्नागार , सभाभवन आदि के साक्ष्य भी मिले है । दो कमरों से लेकर दो मंज़िला विशाल भवनों के साक्ष्य भी प्राप्त हुए है ।
Ø घरों के मुख्य द्वार मुख्य सड़क की जगह पिछवाड़े या गलियों मे खुलते थे ।
Ø कुएं अधिकांश घरो मे थे कालीबंगा मे तो लगभग हर घर मे कुएं थे । 
   
                             सिंधु सभ्यता का धर्म

Ø  सिंधुवासी स्त्री की मातृदेवी के रूप मे उपासना करते थे । इस आधार पर इसे मातृप्रधान सभ्यता भी माना जाता है ।
Ø  भगवान शिव की उपासना पशुपति महादेव के रूप मे की जाती थी। प्राप्त मुहरों पर तीन सिर एवं दो सिंग वाले देवता जो बाघ, हाथी ओर गेंडे से घिरा है । जिसके सिंहासन के नीचे एक भैस तथा फेरों के पास दो हिरण है । इसे ही पशुपति महादेव , शिव या आध्यशिव माना जाता है ।
Ø  पीपल ,तुलसी, कूबड़वाला बैल, सांड, साँप आदि की भी पूजा की जाती थी ।
Ø सूर्य एवं नदी पूजा के भी साक्ष्य है । स्वस्तिक चिन्ह की प्राप्ति को सूर्य पूजा का प्रतीक माना जाता है ।
Ø यद्यपि मंदिरों के अवशेष नहीं मिले है पर संभवतः मूर्ति पूजा होती थी । 

                 व्यापार वाणिज्य एवं आर्थिक जीवन

Ø सिंधु घाटी के लोगो के समकालीन मिस्र, मेसोपोटामिया ओर सुमेर की सभ्यताओं से व्यापारिक संबंध थे ।
Ø लोथल मे कृत्रिम बन्दरगाह के अवशेष अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रमाण है । मुहरो पर जहाज के चित्र भी प्राप्त हुए है ।
Ø समान्यतः वस्तु विनिमय प्रचलित था ।
Ø सुमेरियन लेखों मे मेलुहा शब्द सिंधु घाटी के लिए प्रयोग किया गया है ।
Ø लोथल से फारस की मुहरे तथा कालीबंगा से बेलनाकार मुहरें भी विदेशी व्यापार को प्रमाणित करती है ।
Ø मापतोल की इकाई 16 के अनुपात मे होती थी । मोहनजोदड़ो से सीपी का स्केल ओर लोथल से हाथी दाँत का स्केल प्राप्त हुआ है ।
Ø सिंधु वासियों को लोहे का ज्ञान नहीं था ।
Ø सिंधु वासियों को सर्वप्रथम कपास उत्पन्न करने का श्रेय है । यूनानी अभिलेखों मे कपास को सिंडोन कहा गया है अर्थात जिसकी उत्पत्ति सिंध से हुई । 
                            
                                लिपि

Ø  हड़प्पा लिपि भाव चित्रात्मक या अक्षर सूचक मानी जाती है । जिसमे 250 से 400 तक चित्र वर्ण है ।
Ø सिंधु लिपि दायीं से बायीं ओर लिखी जाती है । अभी तक इसे पढ़ा नहीं जा सका है ।
Ø सिंधु लिपि का सर्वप्रथम नमूना 1853 मे प्राप्त हुआ था ।

                       सिंधु सभ्यता का पतन

Ø  सिंधु घाटी के पतन या नष्ट होने को लेकर इतिहासकार एकमत नहीं है ।
Ø गार्डन चाइल्ड एवं मोर्टिमर व्हीलर के अनुसार इसका पतन आर्यों के आक्रमण से हुआ ।
Ø अर्नेस्ट मेके एवं जॉन मार्शल बाढ़ से हुए विनाश को इसके पतन का कारण मानते है ।
Ø ओरेल स्टाइन तथा ए.एन.घोष जलवायु परिवर्तन को इसके नष्ट होने का कारण बताते है ।
Ø जॉन मार्शल ने प्रशासनिक शिथिलता को भी सिंधु सभ्यता के पतन का कारण माना है।
Ø डी.डी. कोशाम्बी ने अग्निकांड को पतन का कारण बताया है ।

                      अन्य तथ्य

Ø सिंधु सभ्यता के निर्माता कोन है इस पर भी इतिहासकारों मे मतभेद है पर सामान्य मत है की स्थानीय वासी द्रविड़ ही इसके निर्माता है ।
Ø सिंधु समाज विद्वान, योद्धा, व्यावसायी ओर श्रमिक इन चार वर्गों मे विभाजित था ।
Ø सिंधु वासी ऊनी एवं सूती दोनों प्रकार के वस्त्रों का प्रयोग करते थे ।
Ø सिंधु घाटी मे घोड़े के अस्थि पंजर सुरकोटड़ा से प्राप्त हुए है । पर ये उत्तरकालीन अवस्था के है । समान्यतः इस सभ्यता मे घोड़े का उपयोग एवं प्रचलन नहीं था ।
Ø चावल के साक्ष्य लोथल से एवं धान की भूसी लोथल एवं रंगपुर से प्राप्त हुई है ।
Ø राजस्थान के कालीबंगा से हल के प्रयोग के साक्ष्य भी प्राप्त हुए है ।
Ø सिंधु सभ्यता कांस्य युग से संबंध रखती है । लोहे का ज्ञान नहीं था ।
Ø  काल निर्धारण
 सर जॉन मार्शल – 3250 से 2750    
      मोर्टिमर व्हीलर – 2500 से 1500
Ø स्टुअर्ट पिग्गट के अनुसार सिंधु शासन व्यवस्था पर पुरोहित वर्ग का प्रभाव था । ओर इस पर दो राजधानियों से शासन होता था ।
Ø व्हीलर ने भी शासन मे धार्मिक प्रभाव को स्वीकार किया है ।
Ø सिंधु वासी तांबे के साथ तीन मिलाकर कांसा तैयार करते थे ।
Ø सिंधु घाटी से प्राप्त अधिकांश मुहरें सेलखड़ी से निर्मित है । वर्गाकार मुहरे ज्यादा प्रचलित थी ।


Ø आंशिक शवाधान – हड़प्पा से , कलश शवाधान – मोहन जोदड़ो से तथा प्रतिकात्मक शवाधान –कालीबंगा से प्राप्त हुए है । 

अन्य पोस्ट देखे 



Tuesday 16 May 2017

रक्त समूह (Blood Groups): प्रमुख 21 तथ्य


रक्त समूह (Blood Groups): प्रमुख 21 तथ्य


1.    रक्त एक तरल संयोजी ऊतक है।
2.    रक्त शरीर के तापमान का नियंत्रण, रोगों से रक्षा, घावों को भरना, भोजन, ऑक्सीज़न, कार्बन डायऑक्साइड तथा व्यर्थ पदार्थों का परिवहन, शरीर में जल एवं रासायनिक संतुलन बनाए रखने में सहायता आदि प्रमुख कार्य करता है।
3.    रक्त एक क्षारीय विलयन है, जिसका Ph मान 7.4 होता है।
4.    एक वयस्क व्यक्ति में 5 से 6 लीटर तक रक्त होता है।
5.    रक्त के संरचनात्मक दृष्टि से दो भाग होते हैं- प्लाज़्मा (55%) और रूधिर कणिकाएँ (45%)।
6.    रूधिर कणिकाएँ तीन प्रकार की होती हैं- लाल रक्त कणिकाएँ (रिथ्रोसाट्स), श्वेत रक्त कणिकाएँ (ल्यूकोसाट्स) एवं प्लेटलेट्स।
7.    लाल रक्त कणिकाओं (RBCs) में हीमोग्लोबिन वर्णक पाया जाता है। यह शरीर में ऑक्सीज़न और कार्बन डायऑक्साइड का परिवहन करता है।
8.    रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी से एनीमिया रोग होता है।
9.    रक्त में लाल रक्त कणिकाओं की संख्या हीमोसाइटोमीटर द्वारा ज्ञात की जाती है।
10.                       श्वेत रक्त कणिकाओं (WBCs) का मुख्य कार्य शरीर को रोगों से बचाना होता है।
11.                       प्लेटलेट्स रक्त का थक्का बनाने में सहायक होते हैं।
12.                       रक्त का थक्का बनाने में फाइब्रिनोज़न एक अनिवार्य प्रोटीन है।
13.                       लाल रक्त कणिकाओं (RBCs) का जीवनकाल 90 से 120 दिन तथा श्वेत रक्त  कणिकाओं का 2 से 4 दिन तक का होता है।


14.                       डेंगू ज़्वर में मानव रक्त में प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है।
15.                       मानव में रक्त समूह की खोज वर्ष 1900 में कार्ल लैंडस्टीनर ने की थी।
16.                       मानव में चार रक्त समूह पाये जाते हैं- A, B, AB एवं O
17.                       विभिन्न रक्त समूहों में पाये जाने वाले प्रतिजन (एंटीन) और प्रतिरक्षी (एंटीबॉडी) को तालिका में प्रस्तुत किया जा रहा है-
रक्त समूह
एंटी
(लाल रक्त कणिकाओं में)
एंटीबॉडी
(प्लाज़्मा में)
A
A  एंटी
b एंटीबॉडी
B
B एंटी
a एंटीबॉडी
AB
AB एंटी
कोई एंटीबॉडी नहीं
O
कोई एंटीन नहीं
a  और b एंटीबॉडी दोनों

18.                       मानव रक्त में पायी जाने वाली भिन्नता का कारण लाल रक्त कणिकाओं में पाये जाने वाला एंटीन (ग्लाइकोप्रोटीन) है।
19.                       रक्त समूह o को सार्वत्रिक दाता (Universal Donor) कहते हैं, अर्थात इसे किसी भी रक्त समूह के मानव को दान दिया जा सकता है, क्योंकि इसमें कोई एंटीन नहीं होता है।
20.                       रक्त समूह AB को सार्वत्रिक ग्राही (Universal Receptor) कहते हैं, अर्थात यह किसी भी रक्त समूह के मानव से रक्त ग्रहण कर सकता है, क्योंकि इसमें कोई एंटीबॉडी नहीं होती है।
21.                       Rh फैक्टर मानव रक्त में पाये जाने वाला एक अन्य एंटीन  है, जिसकी खोज लैंडस्टीनर और वीनर ने सन 1940 में की थी। Rh  फैक्टर को रीसस बंदर में सर्वप्रथम खोजे जाने के कारण इसे यह नाम दिया गया है।  


ये भी देखें-


कम्प्यूटर विज्ञान-1: प्रमुख 25 तथ्य


कम्प्यूटर विज्ञान-1: प्रमुख 25 तथ्य


1.     चार्ल्स बैवेज़ को कम्प्यूटर विज्ञान का जनक कहा जाता है।
2.     विश्व में कम्प्यूटर की सर्वाधिक संख्या वाला देश संयुक्त राज्य अमेरिका है।
3.     भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर का नाम सिद्धार्थ है।
4.     प्राचीन समय में गणना कार्य के लिए चीन द्वारा खोजे गये ऐबैकस यंत्र का उपयोग किया जाता था।
5.     प्रथम इलेक्ट्रोनिक कम्प्यूटर ENIAC  (Electronic Numerical Integrated and Calculator) है।
6.     प्रथम डिजिटल एवं व्यापारिक उपयोग के लिए निर्मित कम्प्यूटर का नाम UNIVAC—I था। इसे यूनिवर्सल ऑटोमैटिक कम्प्यूटर भी कहा जाता है।
7.     विश्व का प्रथम सुपर कम्प्यूटर क्रे (CRAY)-1 था, इसे सीमोर क्रे के द्वारा बनाया गया था।
8.     भारत का प्रथम सुपर कम्प्यूटर परम सी-डैक द्वारा बनाया गया था।
9.     कम्प्यूटर की चिप्स सिलिकान की बनी होती है।
10.           कम्प्यूटर साक्षरता दिवस 2 दिसंबर को मनाया जाता है।
11.         रॉम (ROM) का पूर्ण नाम Read Only Memory है, जो एक स्थायी मेमोरी होती है।
12.     रैम (RAM) का का पूर्ण नाम Random Access Memory है, जो एक अस्थायी मेमोरी होती है।


13.   पर्सनल कम्प्यूटर बनाने का श्रेय सर्वप्रथम आईबीएम (International Bussiness Machine) कंपनी को जाता है।
14.             सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) को कम्प्यूटर का ब्रेन कहा जाता है।
15.             फ़ोरट्रान (Formula Translation) प्रोग्रामिंग के लिए विकसित सर्वप्रथम भाषा है।
16.     सर्वाधिक उपयुक्त डॉक्यूमेंटेशन कोबोल (Common Business Oriented Language) भाषा में होता है।
17.         कम्प्यूटर मेमोरी की सबसे चोटी इकाई बिट है।
18.          आठ बिट का एक समूह बाइट कहलाता है। डेटा को बाइट में मापा जाता है।
19.            भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर नई दिल्ली का है।
20.           भारत की सिलिकान वैली बैंगलुरु में है।
21.           कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग में अशुद्धि को बग कहा जाता है।
22.      छोटे भौगोलिक क्षेत्र अर्थात घर, कार्यालय आदि में LAN (Local Area Network) का उपयोग होता है।
23.           बड़े भौगोलिक क्षेत्र में WAN (Wide Area Network) का उपयोग होता है।
24.           वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का आविष्कार टिम बर्नर्स ली ने वर्ष 1989 में किया था।
25.             ई-मेल के जनक आर. टॉम लिनसन माने जाते हैं।

ये भी देखें-